Google Doodle Covid-19 Prevention: Google अपने गूगल डूडल के माध्यम कोविड-19 से बचाव और एहतियात बरतने के लिए बहुत ही क्रिएटिव ढंग से पूरे देश के लिए संदेश भेजा है। जिसमे उन्होंने लिखा- "WEAR MASKS SAVE LIVES" (मास्क पहने ,जाने बचाये)
Google Doodle covid-19 Prevention |
गूगल डूडल (Google Doodle) आर्ट की मदद से गूगल ने हर एक अक्षर (G-O-O-G-L-E) को मास्क लगाया , इस आर्ट से गूगल डूडल यह सन्देश देना चाहता है की covid-19 महामारी में मास्क लगाना कितना ज़रूरी है साथ ही GOOGLE के हर के अक्षर को दूर दूर लिख कर सोशल डिस्टन्सिंग का सन्देश भी दिया।
Masks are still important. Wear a mask and save lives.
— Google Doodles (@GoogleDoodles) April 6, 2021
As COVID-19 continues to impact communities around the world, help stop the spread by following these steps → https://t.co/yn3hm5iZ5Y#GoogleDoodle pic.twitter.com/rH7xyNLoDP
उपलब्ध जानकारी के अनुसार पूरे विश्व में covid-19 महामारी से संक्रमित लोगो का आंकड़ा 13.1 करोड़ पहुंच गया है , और मरने वालो का आंकड़ा लगभग 30 लाख पहुंच गया है।
नोबेल कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए चरणों का पालन करे और खुद को और अपने आस पास के सभी लोगो को भी सुरक्षित रखे ।
1) बाहर निकलते वक़्त हमेशा मुँह और नाक को मास्क से ढक कर रखे।
2) समय समय पर अपने हाथों को साबुन या सांइटिज़ेर से साफ़ करते रहे।
3) सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कर। सभी से 2 गज़ की दुरी बनकर रहे ।
4) गंदे हाथों से अपने मुँह और आँखों को न छुए ।
5) निजी/सार्वजनिक स्थानों पर न थूके ।
6) खासते या छींकते वक़्त अपने मुँह और नाक तोह अच्छे से ढक कर रखे।
#Googledoodlecovid19prevention
0 Comments