PC-Twitter |
Kisan Andolan Latest News: जहां पूरे देश भारत में फिर से कोरोना वायरस तेजी से चल रहा है, वहीं पिछले चार महीनों से राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर बैठे लाखों किसानों पर महामारी का खतरा और भी बढ़ता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ-साफ यह बयान दिया है कि अगर देशभर में फिर से लॉकडाउन भी लगा दिया जाए फिर भी किसानों का विरोध खत्म नहीं होगा।
बचा हुआ देश बेचने के लिए पुनः लोकडाउन की तैयारी है।आंदोलन लोकडाउन से समाप्त नही होगा।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) April 6, 2021
चाहे कोरोना आये या इससे भी बड़ा कुछ ओर आये।#FarmersProtest @OfficialBKU @AHindinews @BBCHindi @PTI_News @GaonConnection @AmarUjalaNews @news24tvchannel @QuintHindi pic.twitter.com/9iCCGqM85e
इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के अनुसार -गाजीपुर सीमा पर तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान मंगलवार सुबह 9-11 बजे गुजरात के 33 जिलों के 800 गांवों से मिट्टी के साथ सीमा में प्रवेश करके "मिट्टी सत्याग्रह" किया।भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत, युधिष्ठिर सिंह, और अन्य लोग शामिल थे ।
यह भी पढ़े: पुणे में सात दिनों के लिए लगा आंशिक लॉकडाउन : मॉल, रेस्टॉरेंट, सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थल रहेंगे बंद
हालांकि भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस महामारी तेजी से बढ़ रहा है, जिसको लेकर सभी लोग चिंतित है । लेकिन देश की सीमाओं पर बैठे किसानों को ऐसा लगता है जैसे कोरोना वायरस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। क्योंकि क्योकि न ही कोई किसान मास्क पहने नज़र आते है न ही सोशल डिस्टन्सिंग का पालन। covid-19 की गाइडलाइन्स का पालन न करना किसानो के लिए और पुरे देश के लिए कोरोना वायरस महामारी बढ़ने के खतरा अब साफ़ नज़र आ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Minister) के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को भारत में पिछले 24 घंटों में 96,982 नए कोविड-19 मामले और 446 मौतें हुईं है।
1 Comments
jai kisan and jai jawan
ReplyDelete