Twitter-(withoutthemind) |
यह बात से हर कोई वाकिफ है की 14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन के बाद से ही उनके फैंस इंसाफ के लिए सोशल मीडिया पर न्याय की मांग काफी समय से कर रहे हैं। लोगों में बॉलीवुड को लेकर गुस्सा और आक्रोश भरा हुआ है।
आज ट्विटर पर #saynotobollywood ट्रेंड कर रहा है। अब तक 1.7लाख से भी ज्यादा ट्वीट्स लोगों ने कर दिए हैं। यह टि्वटर ट्रेंड को सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने भी ज्वाइन कर लिया है जिसमें उन्होंने लिखा- मुझे मेरा भाई वापस चाहिए #saynotobollywood
Say no to Bollywood... I want my brother back. #sushant
— Priyanka Singh (@withoutthemind) March 12, 2021
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर भाई-भतीजावाद (Nepotism) की बहस छिड़ गई थी, जिसको लेकर #boycottbollywood सोशल मीडिया पर अक्सर trend करते रहता है।
लोगों ने करण जौहर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर और अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दोषी ठहराया । सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी उनकी मौत का दोषी ठहराया गया था जिसकी वजह से रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार किया था।
हाल ही में प्रियंका ने ' सोनचिरिया ' के सेट्स से सुशांत और उनके टीम की तस्वीर भी शेयर की थी।
Remember how I went crazy with joy when you first shared this @itsSSR ... I love you for your unbelievable magic as an artist and you know, as I told you always, I am your biggest fan❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ #SushantSinghRajput #2YearsOfSushantAsLakhna pic.twitter.com/BWlXPQxbvl
— Priyanka Singh (@withoutthemind) March 1, 2021
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की तहकीकात सीबीआई और एनसीबी द्वारा की जा रही है। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को NCB ने ड्रग मामले में लिए गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी पाए कोविड-19 पॉजिटिव
0 Comments