![]() |
Realme 8 की कीमत 14,999 रुपये है और Realme 8 Pro की कीमत 17,999 रुपये है। |
Realme ने बुधवार (24-March) को अपने नए 2 स्मार्टफोन फोन Realme 8 Pro और Realme 8 भारत के अंदर लॉन्च कर दिए हैं। Realme 8 की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है और Realme 8 Pro की कीमत 17,999 रुपये है।
अभी कुछ दिन पहले ही में Xiaomi ने अपनी Redmi Note 10 Pro Max और Mi 10i लांच किया था, जिसमें दोनों ही स्मार्टफोन में 108MP का सेंसर दिया हुआ था। भारतीय बाजार में उपभोक्ताओं के लिए मिड रेंज सेगमेंट में बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ सभी मोबाइल कंपनियां उतर कर आ गई है और लोगों के लिए बेहतर विकल्प ला रही है।
Realme 8 Pro Specifications:
Display: Realme 8 Pro एंड्रॉयड 11-आधारित Realme UI 2.0 चलाता है। फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, वही इसमें 1,000 nits पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। Realme 8 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है ।
Storage: यह 8GB LPDDR4x रैम और यूएफएस 2.1 स्टोरेज के 128GB तक के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से भी बढ़ाया जा सकता है।
Camera: रियल मी 8 प्रो में क्वाड रियर कैमरा का सेटअप दिया हुआ है जिसमें f/1.88 लेंस के साथ 108 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HM2 प्राइमरी सेंसर शामिल है, अल्ट्रा-वाइड एंगल f/2.25 लेंस और 119 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV),f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का SONY IMX471 सेंसर है, जिसमें एक f/2.45 अपर्चर लेंस दिया गया है ।
Connectivity: कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-बैंड Wi-Fi, 4जी, 3.5 mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ V5.0, GPS, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है । इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है ।
Battery: Realme 8 Pro 4,500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है जो 50W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
Realme 8 Specifications:
Processor: Realme 8 और Realme 8 Pro के स्पेसिफिकेशन में ज्यादा फर्क नहीं है। Realme 8 में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ G95 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
Storage: यह 8GB LPDDR4x रैम और यूएफएस 2.1 स्टोरेज के 128GB तक के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से भी बढ़ाया जा सकता है।
Camera: Realme 8 में 64 मेगापिक्सल का एआई क्वॉड कैमरा दिया गया है, जिसमें एक f/1.79 अपर्चर, 6P लेंस , 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, मैक्रो लेंस (4cm शूटिंग डिस्टेंस ), और f/ 2.4 अपर्चर का B&W लैंड दिया हुआ है।
फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Battery:कनेक्टिविटी के लिए इसमें Realme 8 pro के समान ऑप्शन दिए गए हैं। Realme 8 में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 30W डांट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme 8 Pro Price In India and Availability:
Realme 8 Price In India and Availability:
Realme 8 में तीन वेरिएंट उपलब्ध है:
4GB+128GB जिसकी कीमत मात्र 14,999 रुपये रखी गई है।
6GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
Realme Pro and Realme 8 Price in Flipkart
यह भी पढ़ें : Youtuber Carryminati का गाना Yalgaar अभिषेक बच्चन की फिल्म The Big Bull में
0 Comments