The Big Bull Trailer : अभिषेक बच्चन की आने वाली नई मूवी द बिग बुल (The Big Bull) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर में एक बहुत बड़ा सरप्राइज दिया गया है।
Carryminati's Song Yalgar has featured in the upcoming film The Big Bull |
The Big Bull 1992 में मुंबई और भारत को टक्कर देने वाले शेयर बाजार घोटाले पर आधारित है। इस फिल्म में भी हर्षद मेहता की कहानी को दिखाया गया है जो पिछले साल 2020 में Scam 1992 पर दिखाया गया था। अभिषेक बच्चन ने हर्षद मेहता का पात्र निभाया है।
The Big Bull के ट्रेलर में बैकग्राउंड पर Youtuber Carryminati का फेमस Rap Song यलगार (Yalgaar) सुनने को मिला है, जिसे सुनकर Carryminati (Ajey Nagar) के फैंस काफी ज्यादा खुश है। हालांकि Carryminati ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कभी बात नहीं की थी। यूट्यूब पर इस वक्त में इस गाने पर 216 मिलियन व्यूज और 14 मिलियन लाइक है। Carryminati का यह गाना उनके भाई Wily Frenzy द्वारा कंपोज किया गया है।
Carryminati Yalgar Song
0 Comments