PUBG Mobile 1.3 Hundred Rhythms Update: PUBG मोबाइल ने अपने नए 1.3 ग्लोबल वर्जन अपडेट जारी कर दिया है। PUBG मोबाइल 1.3 अपडेट में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा जैसे कि गेम मोड (game mode), वाहन (Vehicles), हथियार (Weapons) और skin. अपनी तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर PUBG मोबाइल पर प्लेयर्स को 3000 BP, 100 AG, और 3-day Pan skin दिया जा रहा है।
PUBG Mobile 1.3 Hundred Rhythms Update |
PUBG mobile 1.3 Update
जैसे कि हमने आपको बताया कि हाल ही में, विश्व स्तर पर PUBG मोबाइल अपडेट version 1.3 को सभी प्लेयर्स के लिए लांच कर दिया है। इस नए अपडेट के द्वारा प्लेयर्स को नया Kakarin map और एक नई स्नाइपर राइफल दी जा रही है।
साथ ही इसमें Hundred Rhythms मोड समेत Clowns Tricks मिनी गेम और Mosin-Nagant 7.62mm बोल्ट एक्शन स्नाइपर राइफल और Motor Glider vehicle भी पेश किए गए हैं।
9 मार्च से 14 मार्च के बीच में पब जी मोबाइल अपडेट 1.3 वर्जन को डाउनलोड करने पर सभी प्लेयर्स को 3000 BP और पैन स्किन भी दी जाएगी।
PUBG मोबाइल अपडेट को आप अपने गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि भारत के लिए PUBG Mobile को लेकर कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है। जिसकी वजह से या अपडेट इंडियन प्लेयर्स के लिए नहीं है।
0 Comments