यह तो फिलहाल किसी को नहीं पता की PUBG भारत में कब तक वापस लौट कर आएगा लेकिन Krafton Inc. ने आज PUBG New State गेम को ऑफिशियली लाँच कर दिया है। जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की PUBG की इंडिया के अंदर एंट्री होना संभव हो सकता है।
PUBG: New State Game Pre-registration-starts |
PUBG Studios ने आज सबसे पहले इस गेम का ट्रेलर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। और अपनी नयी ऑफिसियल वेबसाइट- https://newstate.pubg.com भी लाँच कर दी है। और साथ ही अपने सोशल मीडिया हैंडल्स भी बना लिए है-
PUBG: New State Official Social Media Pages:
PUBG New State game के ट्रेलर की बात करे तो गेम के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। गेम के ग्राफ़िक्स बहुत ही अपीलिंग लग रहे है। गेम में 2051 के भविष्य के नज़रिये से दिखाया गया है , जिस में एडवांस गाड़िया, गन्स, स्कोपस और मैप्स देखने को मिलेंगे।
इस गेम के pre-registration आज से शुरू हो गए है। यह Pre-registration एंड्राइड और iOS users दोनों के लिए हैं । Pre-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाए और वहां से pre-registraion पर क्लिक करे।
फिलहाल यह अभी सिर्फ गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर ही आया है। लेकिन iOS users को निराश ना करते हुए PUBG Studio ने यह ट्वीट किया है की - जल्दी ही यह iOS के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएग।
PUBG studios ने अभी इस गेम की लॉन्चिंग डेट के लिए कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन उम्मीद है इस मई से पहले गेम को लांच कर दिया जाएगा।
फिलहाल आप को बता दे की यह रजिस्ट्रेशन भारत में हो रहा है जिससे यह कहा जा सकता है की PUBG की वापसी भारत में शुरू हो गयी है।
Tags: #pubgnewstategame #pubg
0 Comments