Sponsored

Kumbh Mela Haridwar 2021: महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया शाही स्नान -मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी शुभकामनाएं

Kumbh Mela Haridwar 2021: आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में होने वाले कुंभ के मेले में पहला शाही स्नान किया। करीब 10 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है जो शाही स्नान में हिस्सा लेंगे ।  

kumbh mela haridwar 2021 images
Kumbh mela Haridwar 2021

कुंभ मेला हरिद्वार 2021 मकर संक्रांति 2021 के पावन अवसर पर शुरू हुआ था, जिसमें श्रद्धालुओं ने 15 जनवरी को  पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई थी। यह कुंभ 2021 का पहला गंगा स्नान या मकर संक्रांति स्नान भी था।  


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं: 

Kumbh Mela Haridwar 2021 और महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और अन्य राजनीतिक नेताओं ने सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। 



इन तारीखों पर होगा शाही स्नान :

पहला शाही स्नान (First Shahi Snan)- 11 मार्च 2021, गुरुवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होगा।

दूसरा शाही स्नान(Second Shahi Snan)- 12 अप्रैल 2021 सोमवती अमावस्या के दिन होगा।

तीसरा शाही स्नान (Third Shahi Snan)  बुधवार, 14 अप्रैल 2021 मेष संक्रांति और बैसाखी  के दिन होगा।

चौथा शाही स्नान (Fourth Shahi Snan)  मंगलवार, 27 अप्रैल 2021, चैत्र पूर्णिमा के दिन किया जाए 



हरिद्वार कुंभ मेला 2021 के पहले शाही स्नान का स्नान समय:

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के बयान के अनुसार कुंभ मेले परिसर 'हर की पौड़ी' पर पवित्र स्नान का समय  गुरुवार को महाशिवरात्रि  के पावन अवसर पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा और यह सुबह आठ बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद आम जनता के लिए होगा।


 हर की पौड़ी जीरो जोन घोषित:

हर की पौड़ी को ज़ीरो जोन घोषित किया गया है, जगह जगह पर पैरामिलिट्री फोर्स, डॉग स्क्वाड, और अन्य पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।  हरिद्वार कुंभ मेला 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अनुसार लगभग 10 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है। हर की पौड़ी को छोड़कर सभी श्रद्धालु अन्य घाटों पर डुबकी लगा सकते हैं।


कोविड-19  गाइडलाइन का करना होगा पालन :

वही कोविड-19 महामारी के चलते कुंभ मेला हरिद्वार 2021(Kumbh Mela Haridwar 2021)  पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने इस पावन कुंभ मेले के लिए कोविड-19  कि कुछ दिशा निर्देश और SOPs  जारी किए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि अगर कोई भी श्रद्धालु इन दिशा निर्देशों और SOPs  का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में आने से पहले अपनी 72 घंटे पुरानी RT-PCR रिपोर्ट उत्तराखंड सरकार की ऑफिशल वेबसाइट https://dsclservices.org.in/kumbh/ पर जाकर ऑनलाइन अपलोड करनी होगी  जिसके आधार पर श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में जाने के लिए ही E-Pass दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments