हाइलाइट्स
- कक्षा 12 की परीक्षा 8 अप्रैल से 16 जून तक होगी ।
- कक्षा 10 की परीक्षा 5 मई से 7 जून तक होगी।
- ISC और ICSE 2021 बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जुलाई में घोषित किए जाएंगे।
ICSE कक्षा 10वीं और ISC 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2021 के लिए datesheet जारी |
CISCE ने सोमवार को ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 2021 की डेटशीट जारी कर दी। कक्षा 12 के लिए ISC बोर्ड परीक्षा 8 अप्रैल से और ICSE बोर्ड कक्षा 10 के लिए 5 मई से शुरू करेगा ।
ICSE और ISC के लिए टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जारी करा दिया गया जहां से विद्यार्थी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट और विषय अनुसूची के direct link पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें कक्षा 10 की परीक्षा के लिए क टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
ISC और ICSE 2021 बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जुलाई में घोषित किए जाएंगे।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, CISCE बोर्ड ने कहा कि आईसीएसई और आईएससी दोनों परीक्षाओं के परिणाम जुलाई तक स्कूलों के प्रमुखों को सूचित कर दिए जाएंगे ।
सीआईसीएसई के मुख्य कार्यकारी और सचिव Gerry Arathoon ने कहा- "ISCE (class 10) की बोर्ड बोर्ड परीक्षा 5 मई से 7 जून तक होगी, और ISC (class 12)की परीक्षा 8 अप्रैल से 16 जून तक चलेगी।"
पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से CISCE को अपनी परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था और बोर्ड द्वारा तय वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया था ।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें :Social media और OTT के लिए नए दिशा निर्देश लागू in 2021
सभी दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
चूंकि CISCE की परीक्षाएं covid-19 महामारी के दौरान शुरू की जाएंगी, इसलिए छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा ।
1) बोर्ड परिषद ने कोविड-19 से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कुछ दिशा निर्देश लागू की है, जिस में फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी (6 गज) बनाए रखना भी जरूरी है।
2) सभी अभ्यर्थियों को अपनी पानी की बोतलें खुद ले जाना होगा ,साथ ही उन्हें किसी दूसरों के साथ अपना भोजन या पानी नहीं बाटना होगा।
3) अभ्यर्थियों को स्कूल परिसर जिस में से वॉशरूम, प्रयोगशालाओं, कक्षाओं, पुस्तकालय, खेल मैदान आदि सभी स्थानों पर भीड़-भाड़ से बचना हैं।
Source: Business Standard
0 Comments