Sponsored

Asus Rog Phone 5 Specifications और Price : Next Gen Gaming Smartphone

Asus Rog Phone 5 Series अभी तक का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 18 जीबी RAM के साथ भारत में लॉन्च हुआ है।

Asus Rog Phone 5 Specifications and Price
Asus Rog Phone 5 Series


मोबाइल गेमिंग के लिए चर्चित Asus ने आज भारत और कुछ चुनिंदा देशों में  अपनी ROG Phone 5 सीरीज लॉन्च कर दी है। ROG फोन 5 के रेगुलर वर्जन के साथ-साथ कंपनी ने ROG फोन 5 प्रो और ROG फोन 5 अल्टीमेट edition भी लॉन्च किया है ।

हालांकि Asus ने इस स्मार्टफोन के बारे में पहले ही बता दिया था लेकिन आज आसुस ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन ,वेरिएंट और कीमत की अन्य सारी डिटेल के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि Asus Rog Phone 5 series  के सभी फोन एक ही ब्लूप्रिंट पर बनाए गए हैं लेकिन बैक कवर , RAM और Storage पर थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है। इसके अलावा, प्रो और अल्टीमेट वेरिएंट पर बैक कवर पर दो एक्स्ट्रा टच सेंसर  दिए गए हैं।

Asus Rog Phone 5 series specifications and price
Asus Rog Phone 5 Series

Asus ROG Phone 5

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में आता है। इस फोन में 6.7 इंच की सैमसंग एमोलेड स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। 

Asus ROG Phone 5 में Sony IMX 686 का 64 मेगापिक्सल ता ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है (एफ/1.8 अपर्चर और 1.6 मेगापिक्सल साइज + 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर + मैक्रो सेंसर दिया गया है)।

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया है।

अब बात करें इस फोन की बैटरी की तो इसमें एक स्प्लिट बैटरी डिजाइन है जिसमें प्रत्येक में 3000mAh की क्षमता है। इसके अलावा यह 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें: Latest PUBG Mobile 1.3 Hundred Rhythms Update

Asus ROG Phone 5 Pro and  Asus ROG Phone 5 Ultimate

ROG फोन 5 Pro में अधिकांश स्पेसिफिकेशन ROG 5 की तरह समान हैं, यह केवल 16GB RAM + 512GB स्टोरेज में आता है। जबकि ROG फोन 5 Ultimate में 18GB रैम+ 512GB स्टोरेज दी गयी है। 

ROG Phone 5 series: Price in India

Asus ROG Phone 5 - 8 जीबी रैम +128 स्टोरेज वैरीअंट की कीमत 49,999 रुपये और 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है ।

Asus ROG Phone 5 Pro - 16GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 69,999 रुपये है ।

Asus ROG Phone 5 Ultimate - 18GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 79,999 रुपये है।

Asus ROG 5 Series 15 अप्रैल से भारत में 12 बजे से e-commerce प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल के लिए लाइव हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments