उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज एक भाषण देते हुए यह कहा कि " संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, जिसने भारत पर 200 साल तक शासन किया आज खुद कोरोना वायरस महामारी को को काबू करने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है।
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक और विवादित बयान- कहा कि अमेरिका ने हम पर 200 वर्षों तक राज किया |
अपनी विवादास्पद ' Ripped Jeans ' टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहने के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक और के साथ वापस आ गए हैं-इस बार अमेरिका को ' भारत में २०० साल के शासन ' के लिए दोषी ठहरा रहे हैं ।
अभी कुछ ही दिन पहले उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ripped jeans controversy को लेकर सुर्खियों में रहे थे। लेकिन आज तीरथ सिंह रावत ने फिर से एक नया विवाद खड़ा कर दिया अपने एक भाषण में उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने भारत पर 200 साल तक राज किया,आज कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए निरंतर संघर्ष किया जा रहा है।
वे यह भाषण आज (रविवार) को रामनगर में आयोजित में अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर दे रहे थे।
अपने एक भाषण में तीरथ सिंह रावत भारत की तुलना अमेरिका से कर रहे थे, जिसमें वे कोविड-19 के मरीजों की संख्या की तुलना कर रहे थे।
#WATCH "...As opposed to other countries, India is doing better in terms of handling #COVID19 crisis. America, who enslaved us for 200 years and ruled the world, is struggling in current times," says Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat pic.twitter.com/gHa9n33W2O
— ANI (@ANI) March 21, 2021
तीरथ सिंह रावत के इस विवादित टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके ऊपर कई तरह के memes बनाना शुरू कर दिया। जिसमें लोगों ने कहा कि तीरथ सिंह रावत ब्रिटेन और अमेरिका में फर्क भूल गए हैं।
यह भी पढ़ें: तीरथ सिंह रावत का महिलाओं की फटी हुई जींस पर कड़वी टिप्पणी
बच्चे पैदा करने के ऊपर विवादित बयान-
इससे पहले उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लॉकडाउन के वक्त भी बच्चे पैदा करने के ऊपर एक बार विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि,
सरकार ने हर घर में राशन देने का काम किया. जिसके 10 (बच्चे) तो 50 किलो आ गया 20 थे तो एक क्विंटल आ गया 2 थे तो 10 किलो आ गया. लेकिन इसके बाद भी लोगों को एक दूसरे से जलन होने लगी कि 2 वाले को 10 किलो और 20 वाले को 1 क्विंटल क्यों मिल रहा है. अब इसमें दोष किसका है? जब समय था तो आपने 2 ही पैदा किए, 20 क्यों नहीं पैदा किए?
महिलाओं की Ripped jeans ( फटी हुई Jeans) के ऊपर विवादित बयान
16 मार्च, देहरादून की एक सभा में भाषण देते हुए उन्होंने महिलाओं की फटी हुई जींस के ऊपर टिप्पणी की जिसमें उन्होंने एक महिला जो एनजीओ (NGO) में काम करती थी उसकी फटी हुई जी के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा कि समाज में ऐसे कपड़े पहन कर लोगों के बीच क्या संदेश जाएगा।
इसके बाद देश की कई सारी महिलाएं एकजुट होकर उनके इस बयान पर अपने विचार प्रकट की साथ ही फटी हुई जींस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करने लगी,जिसमें उन्होंने तीरथ सिंह रावत की छोटी सोच के ऊपर काफी कुछ साथ ही उनसे माफी मांगने को भी बोला
0 Comments