Sponsored

Ripped jeans' विवाद पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की शर्मनाक टिप्पणी पर भड़कीं महिलाएं

कांग्रेस के प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत को महिलाओं के प्रति ऐसे शर्मनाक और छोटी सोच विचार की विचारधारा नहीं रखनी चाहिए, बल्कि मुख्यमंत्री होने के नाते उनका काम अपने राज्य के प्रति सुशासन प्रदान करना होना चाहिए।

ripped jeans controversy
#rippedjeans

गुरुवार को कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर ' Ripped jeans'   विवाद के बाद अपना यह बयान देते हुए कहा कि रावत को या तो देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए या फिर इस्तीफा देना चाहिए।


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रावत की इस ripped jeans टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 'महिला विरोधी' चेहरा सामने आया है, जो उसकी मध्यकालीन मानसिकता का नतीजा  है।


तीरथ के इन महिला विरोधी बयानों को सुनकर आम महिलाओं से लेकर सियासत में सक्रिय महिलाओं तक ने अपनी अपनी टिप्पणियां  देना शुरू कर दिया, जिसके बाद सभी महिलाएं एकजुट होकर सोशल मीडिया में फटी जींस के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर रही थी साथ ही ट्विटर पर #rippedjeans ट्रेंड भी शुरू कर दिया।


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) तीखी टिप्पणी करते हुए यह कहा, बलात्कार इसलिए नहीं होता क्योंकि महिलाएं छोटे कपड़े पहनती हैं बल्कि इसलिए कि तीरथ सिंह रावत जैसे लोगों की महिला के प्रति घृणा और नफरत फैलाने वाले बयानों से  होते हैं और यह ऐसे लोग अपनी ड्यूटी करने में असफल हो जाते हैं। 


शिव सेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi)  ने भी #rippedjeans पर ट्वीट करते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट करी जिसमें वे एक फटी जींस में नजर आई। एस ट्वीट पर उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री जी सोच बदलो तभी देश बदलेगा। 


कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा कि RSS और भाजपा के कई नेताओं ने भी इससे पहले महिलाओं के खिलाफ इसी तरह की टिप्पणी की है।


जया बच्चन ने भी इस विवाद पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि- मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे शख्स को यह सब बातें शोभा नहीं देता। महिलाओं के कपड़ों से उसको संस्कारी या असंस्कारी साबित करना एक गलत और नीच सोच है यह सिर्फ महिलाओं के प्रति अपराध को बढ़ावा देता है।


इसके अलावा गुल पनाग, सोनम महाजन, पत्रकार रोहिणी सिंह, कंगना राणावत दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, अमिताभ बच्चन की नातिनी नव्या नंदा, स्तुति घोष, अंकिता कोनवार की तरह हज़ारों महिलाओं ने अपनी फटी जींस वाली फोटो ट्वीट की है। 

 

 वहीं पुरुषों ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की इस टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि फटी जींस को बदलने की जरूरत नहीं  बल्कि फटी सोच वाले मुख्यमंत्री को बदलने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments