अपनी आने वाली नई फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए शूटिंग में व्यस्त रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन ने COVID-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं ।
Kartik Aryan tests positive for covid-19 |
भूल भुलैया 2 के लिए शूटिंग में व्यस्त रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन ने COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं । कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम और टि्वटर हैंडल पर प्लस साइन (+) की तस्वीर के साथ बताया और लिखा, पॉजिटिव हो गया, दुआ करो।
Positive ho gaya 🤦🏻♂️
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 22, 2021
Dua karo 🙏🏻 pic.twitter.com/KULStQnkA2
उनके फैंस तक या अपडेट आने के बाद सभी लोग कमेंट में उनकी सेहत में जल्दी सुधार के लिए दुआएं लिख रहे है।
कार्तिक आर्यन ने शनिवार को कियारा आडवाणी के साथ लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया था। जिसमें सारा अली खान की आंट सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जमकर तारीफ करी। कार्तिक आर्यन ने मनीष मल्होत्रा के लिए शोस्टॉपर किया।
हाल ही में रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, और मनोज बाजपेयी कोविड-19 से संक्रमित हुए थे।
यह भी पढ़ें :अभिनेता रणबीर कपूर COVID-19 पॉजिटिव पाए गए
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म भूल भुलैया टू 19 नवंबर को रिलीज होगी जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
कार्तिक की दोस्ताना 2 जिसमें जानवी कपूर और लक्ष्य उनके साथ नज़र आएंगे , इसके अलावा कार्तिक की धमाका नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है जिसका, ट्रेलर अभी 2 हफ्ते पहले आ गया है । इस फिल्म में कार्तिक को न्यूज़ एंकर के रूप में दिखाया गया है।
0 Comments