Sponsored

67th National Film Award: Kangana Ranaut ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी

67th National Film Award: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपना चौथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने में कामयाब रही हैं क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्मों ' मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी  और 'पंगा' के लिए ' सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) ' के पुरस्कार  से नवाजा गया ।


67th National Film Award: Kangana Ranaut
Kangana Ranaut won (Best Actress) National Film Award for Panga and Manikarnika


मनोरंजन में देश के सबसे प्रख्यात पुरस्कारों में से एक, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) में कंगना रनौत को उनकी फिल्म- मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी ' और ' पंगा ' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) के खिताब के लिए नवाजा गया। 


बता दें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Award) का 67 वां संस्करण पिछले साल 2020  मई में आयोजित होने जा रहा था लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इस को स्थगित करना पड़ा। 


कंगना ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में झांसी की रानी “लक्ष्मी बाई” का किरदार निभाया था। यह फिल्म 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान महारानी लक्ष्मी बाई के संघर्षों  और जीवन  साथ ही ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ युद्ध पर आधारित थी।


कंगना रनौत की फिल्म  पिछले साल जनवरी 25  को भारतीय सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। अपनी रिलीज के 6 दिनों में इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की कमाई की।


इसके अलावा कंगना को उनकी दूसरी फिल्म पंगा के लिए भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की शेरनी पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award)) दिया गया है।


यह भी पढ़ें: 67 National Film Awards Winner Full List 2021


पद्मश्री के लिए गया नवाजा 

इससे पहले तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रही कंगना को 26 जनवरी 2020 में पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया। बता  दे कि अभी तक सिर्फ कंगना बॉलीवुड में इकलौती अभिनेत्री है जिन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है।


गैंगस्टर (2006) के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर की शुरुआत करने वाली कंगना रनौत सफल कलाकारों में से एक है। 


ट्विटर पर किया पोस्ट 

इसके बाद कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी फिल्मों ' मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी की रानी और 'पंगा'  की पूरी टीम को धन्यवाद  दिया । 

Post a Comment

0 Comments