Sponsored

मुंबई इंडियंस की टीम से में शामिल हुए अर्जुन तेंदुलकर- 20 लाख रुपए में लगी बोली

IPL Auction 2021- 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाले आईपीएल ऑक्शन में 21 वर्षीय Arjun Tendulkar (सचिन तेंदुलकर के बेटे) को  मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीद लिया, नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर की 20 लाख रुपए की बोली लगी । फिलहाल आपको बता दें कि उनके पिता सचिन तेंदुलकर इस बार मुंबई इंडियंस के लिए mentor के रूप में नजर आएंगे। अर्जुन का टीम में रोल ऑलराउंडर का होगा ।

arjun-tendulkar-ipl-auction-2021
Arjun Tendulkar IPL Auction 2021 (PC-Twitter)

अर्जुन तेंदुलकर के टीम मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं, क्योंकि कई सारे और युवा खिलाड़ियों का टीम शामिल नहीं किया गया और अर्जुन तेंदुलकर को टीम में लेना लोगों के जहन में कई सारे सवाल उठा रहा है। 

 तभी इस बात को स्पष्ट करने के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज़ और Mumbai Indians के निदेशक जहीर खान ने यह कहा कि- 

“मैंने नेट्स में काफी उनके साथ काफी समय बिताया है, और उसे ट्रेड के कुछ गुर सिखाने की कोशिश की है । वह काफी मेहनती लड़का है  और हमेशा सीखने के लिए उत्सुक रहता है ।सचिन तेंदुलकर के बेटे होने का दबाव हमेशा उन पर रहेगा । जहीर ने नीलामी के बाद कहा, उनकी टीम हमेशा अर्जुन तेंदुलकर की मदद करने के लिए तैयार है। 

यह भी पढ़े- आईपीएल ऑक्शन 2021 की पूरी जानकारी 

टीम ने एंट्री पाने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने यह कहा-

“ 'मैं Mumbai Indians ज्वॉइन करने को लेकर बहुत excited हूं और Blue Gold Jersey पहनने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

IPL auction 2021 से पहले 

नेट्स में काफी गेंदबाजी कर चुके अर्जुन तेंदुलकर  India-under 19 के लिए खेले है, और हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में सीनियर मुंबई टी-20 टीम के लिए भी  खेलकर अपना खूब नाम कमाया। 

जिसमें उन्होंने MIG क्रिकेट क्लब की जीत में मदद करने के लिए तीन विकेट लिए और सिर्फ 26 गेंदों पर 77 रन बनाए ।


Post a Comment

0 Comments