IPL 2021 Auction Date:18 फरवरी शाम 3:00(IST) बजे को होने वाले IPL Auction चेन्नई के ITC ग्रैंड चोला होटल में होने वाला है। Star Sports Network पर इसको लाइव प्रसारित किया जाएगा और OTT प्लेटफॉर्म Hotstar पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
IPL 2021 Auction will be held on 18 Feb at 3PM (IST)PC -BCCI |
IPL 2021 Auction Date: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस हफ्ते मिनी ऑक्शन यानी खिलाड़ियों की छोटी नीलामी होनी है। पांच से छह घंटे तक चलने वाली पूरी प्रक्रिया एक ही दिन में खत्म होनी है। यह 18 फरवरी 2021 शाम 3:00 बजे चेन्नई के ITC ग्रैंड चोला होटल में होने वाला है।
18 फरवरी को होने वाले इस mini auction के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 11 फरवरी को 292 प्लेयर्स की लिस्ट जारी किया, जिसमें से 154 खिलाड़ी भारतीय,125 विदेशी और तीन associate nations से हैं। IPL 2021 Auction में खिलाड़ी 6 तरह की बेस प्राइस के जरिए शामिल होंगे अधिकतम बेस प्राइस दो करोड़ रुपये और न्यूनतम 20 लाख रुपये हैं ।
यह भी देखें :- 18 फरवरी को होने वाला है IPL 2021 auction जानिए पूरे 292 खिलाडियों की सूची
1) IPL 2021 Auction कहां और कितने बजे होगा ?
IPL 2021 Auctionका आयोजन चेन्नई में आईटीसी ग्रैंड चोला होटल ने शाम 3:00 बजे से शुरू होगा ।
2) IPL 2021 Auction में कुल कितने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है ?
आईपीएल ऑक्शन 2021 में कुल 292 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें से 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन एसोसिएट नेशन से है। BCCI ने 11 फरवरी को ये खिलाडियों को शॉर्टलिस्ट किया था।
3) IPL 2021 Auction में कुल कितनी टीमें शामिल होंगी?
इस बार भी कुल 8 टीमें शामिल है जिनके नाम इस प्रकार है-
1) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
3) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad )
4) कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)
5) किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab)
6) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
7) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
8) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
4) किस टीम के पास कितने खिलाड़ी हैं?
1 ) चेन्नई सुपर किंग्स के पास टोटल 18 खिलाड़ी हैं, और 7 विदेशी प्लेयरस है,
2) दिल्ली कैपिटल्स के पास टोटल 19 खिलाड़ी हैं, और 6 विदेशी प्लेयरस है,
3) सनराइजर्स हैदराबाद के पास टोटल 22 खिलाड़ी हैं, और 7 विदेशी प्लेयरस है,
4) कोलकाता नाइटराइडर्स के पास टोटल 17 खिलाड़ी हैं, और 6 विदेशी प्लेयरस है,
5) किंग्स इलेवन पंजाब के पास टोटल 16 खिलाड़ी हैं, और 3 विदेशी प्लेयरस है,
6) मुंबई इंडियंस के पास टोटल 18 खिलाड़ी हैं, और 4 विदेशी प्लेयरस है,
7) राजस्थान रॉयल्स के पास टोटल 17 खिलाड़ी हैं, और 5 विदेशी प्लेयरस है,
8) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास टोटल 12 खिलाड़ी हैं, और 4 विदेशी प्लेयरस है ।
5) IPL 2021 Auction में इस टीम के पास कितना पैसा है और अभी तक कितना पैसा खर्च किया?
1) चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक Rs.62.10Cr की राशि टीम में लगाई थी और अभी इनके पास Rs.22.90 Cr का फंड्स बचा हुआ है ।
2) दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक Rs.72010Cr की राशि टीम में लगाई थी और अभी इनके पास Rs.12.90 Cr का फंड्स बचा हुआ है ।
3) सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक Rs.74.25Cr की राशि टीम में लगाई थी और अभी इनके पास Rs.10.75 Cr का फंड्स बचा हुआ है ।
4) कोलकाता नाइटराइडर्स ने अभी तक Rs.74.25Cr की राशि टीम में लगाई थी और अभी इनके पास Rs.10.75 Cr का फंड्स बचा हुआ है ।
5) किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) ने अभी तक Rs.31.80Cr की राशि टीम में लगाई थी और अभी इनके पास Rs.53.20 Cr का फंड्स बचा हुआ है ।
6) मुंबई इंडियंस ने अभी तक Rs.74.25Cr की राशि टीम में लगाई थी और अभी इनके पास Rs15.35 Cr का फंड्स बचा हुआ है ।
7) राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक Rs.50.15Cr की राशि टीम में लगाई थी और अभी इनके पास Rs.34.85 Cr का फंड्स बचा हुआ है ।
8) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक Rs.49.10Cr की राशि टीम में लगाई थी और अभी इनके पास Rs.35.90 Cr का फंड्स बचा हुआ है ।
6) ऑनलाइन आईपीएल ऑक्शन 2021 कैसे देखें ?
IPL 2021 auction TV channel Star Sports Network पर प्रसारित किया जाएगा, और ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार ( App और वेबसाइट) पर भी इसे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
Tags: #IPL2021auctiondate #ipl2021playerlist #ipl2021auctionvenue #ipl2021 #iplauction
0 Comments