Sponsored

Samsung Galaxy A32 4G Launched- जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A32 फोन बुधवार को भारत के अंदर लांच कर दिया है। जानिए क्या है इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत?

samsung galaxy a32 4g price and specifications
Samsung Galaxy A32


सैमसंग ने बुधवार को अपना नया  मिड रेंज फोन Samsung Galaxy A32 को लॉन्च कर दिया है, और इसकी सेल 3 मार्च से शुरू भी हो गई है, जो कि सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे amazon.com पर यह फोन उपलब्ध है। 


Samsung Galaxy A32 स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A32 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड FHD+ इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले है,  2400×1080 पिक्सल,  और 90Hz रिफ्रेश  रेट के साथ आता है। साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया हुआ।

कैमरा (Camera)

फोन के कैमरे में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया हुआ। जिसमें 64MP f/1.8  का मुख्य लेंस, 8MP f/2.2 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, और f/2.4 5 MP के दो मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिया हुआ है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है।

 प्रोसेसर (Processor)

फोन में  ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर और Mali-G52 2EEMC2 GPU, 6 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज  दी गई है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस फोन में सिर्फ एक ही वेरिएंट आया है।  यह फोन एंड्राइड 11 OS पर आधारित है 

यह भी पढ़ें: Sandes App क्या है और कैसे इसे डाउनलोड करें?

बैटरी और कनेक्टिविटी 

इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी हुई है। सैमसंग का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक देगी। साथ ही 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी A32  की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, Wi-Fi, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक पोर्ट,  ब्लूटूथ 5.0,USB Type C और GPS दिया  गया है

 कीमत (Price)

सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी की कीमत भारत में मात्र ₹21,999 रखी गई है।  इस फोन में सिर्फ एक ही वैरीअंट है- 6GB रैम, 128GB। परंतु यूजर से चार अलग-अलग  कलर में मौजूद है- Awesome Blue, Awesome Violet, Awesome Black, and Awesome White

सैमसंग गैलेक्सी A32  की 3 मार्च से  सेल शुरू हो गई है इसको खरीदने के लिए सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन मोबाइल रिटेलर के जरिए इसको खरीदा जा सकता है।

कैशबैक ऑफर (Special offer)

Galaxy A32 4जी को HDFC बैंक  के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर ₹2000 कैशबैक का ऑफर  दिया जाएगा  साथ ही इसमें अन्य NO cost EMI ऑफर भी हैं।

Post a Comment

0 Comments