Imran Khan (PC-NEWS CN) |
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं , देश के स्वास्थ्य सेवाओं के अधिकारी डॉ. फैसल सुल्तान ने शनिवार को इस बात की पुष्टि करके ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटाइन किया हुआ है।
PM Imran Khan has tested positive for Covid-19 and is self isolating at home
— Faisal Sultan (@fslsltn) March 20, 2021
यह खबर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान द्वारा गुरुवार को कोविड-19 का चीनी टीका (Chinese Sinopharm vaccine ) लगाने के दो दिन बाद आई है।
यह भी पढ़ें: Covid-19 India Live Update: लगभग 40,000 नए covid-19 मामले
पाकिस्तान में COVID-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी तक कुल मामले 6.15 लाख सामने आए हैं और 13,700 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
0 Comments