Sponsored

Oppo F19 Pro Series Price, Specifications और Launch Date

Oppo F19 Pro Series: Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ को भारत में आज (8-मार्च) लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट शाम को 7:00 (IST) बजे से शुरू होगा।


oppo f19 pro and f19 pro+ specifications and price
Oppo F19 Pro Series 


ओप्पो आज अपने F19 Pro सीरीज के 2 फोन लॉन्च करने वाला है। जिसमें Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ शामिल है। यह इवेंट ओप्पो के ऑफिशियल  सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब पर Oppo India चैनल  पर लाइव स्ट्रीमिंग शाम को 7:00 बजे से शुरू होने वाला है। 


Oppo F19 Pro series लॉन्च इवेंट ऐसे देखें:

ओप्पो के इस वर्चुअल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आप नीचे दिए हुए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें और रिमाइंडर सेट कर लें जिससे कि आपको इवेंट शुरू होते ही नोटिफिकेशन आ जाएगा। 




OPPO F19 Pro+ 5G specifications (Expected)

ओप्पो F19 प्रो सीरीज में एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 के साथ शिप होने की उम्मीद है ।

Oppo F19 Pro+ 6.4 इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, और 8 GB RAM /256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।


ओप्पो F19 Pro + 5जी सपोर्ट के साथ आएगा, लेकिन इसके चिपसेट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है ।  लेकिन कुछ रिपोर्ट के आधार पर  इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक Dimensity 800U 5G चिपसेट होने की उम्मीद है।


ओप्पो F19 Pro+ 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड-कैमरा का सेटअप दिया जाएगा जिसमें 48MP (8 MP + 2 MP + 2 MP) प्राइमरी कैमरा शामिल हो सकता है। स्मार्टफोन में AI हाइलाइट पोर्ट्रेट वीडियो, अल्ट्रा नाइट वीडियो और HDR वीडियो जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है । 

ओप्पो F19 Pro+ 5G की बैटरी के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है लेकिन यह  50W  के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

 

यह भी पढ़ें: Reliance Jio Laptop “JioBook”

 

Oppo F19 Pro Specifications (expected)


ओप्पो F19 प्रो स्पेसिफिकेशंस फिलहाल अभी स्पष्ट हैं। 91mobiles के अनुसार फोन में 5,000mAh बैटरी, 48MP क्वाड कैमरा, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और मीडियाटेक P95 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है।

Oppo F19 Pro and OppoF19 Pro+ 5G prices in India

भारत में ओप्पो F19 प्रो की कीमत लगभग 20,000 रुपये, जबकि Oppo F19 Pro+ की कीमत लगभग 25,000 रुपये रखी जाएगी। दोनों ही फोन के ऑफिशियल कीमत शाम को 7:00 बजे लॉन्च इवेंट के समय बताई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments