Lockdown in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में राज्य सरकार ने 26 मार्च से 4 अप्रैल तक बीड़ जिले में लॉकडाउन का ऐलान किया है।
Creator: fpm-Credit: Getty Images/iStockphoto |
लॉकडाउन के दौरान जिले में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सभी मैरिज हॉल, होटल और रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे। निजी कार्यालयों को बंद रहने को कहा गया है और उनके कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
लॉकडाउन के दौरान बीड जिले में सभी स्कूल और कॉलेज पूर्ण रूप से बंद होंगे,इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट्स, मैरिज हॉल और सभी निजी कार्यालयों को बंद किया जाएगा।
लॉकडाउन के दौरान केवल किराना स्टोर , दूध और मेडिकल स्टोर, सब्जी जैसी जरूरी वस्तुएं बेचने वाली दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है।
COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण , महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। 23 मार्च रिपोर्ट तक की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में 2,30,641 सक्रिय मामले हो चुके हैं और 22,47,495 लोग ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हुए कोविड-19 से संक्रमित
पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे कोविड-19 से संक्रमित हुए थे जिसमें उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह आग्रह किया कि उनके संपर्क में आए सभी लोग कोरोना वायरस की जांच जरूर कराएं।
0 Comments