देखें हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी की शादी की तस्वीरें और वीडियो। बारात समारोह में राज कुंद्रा और आशीष चौधरी ने जमकर डांस किया, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी गुरुद्वारे से शादी का वीडियो शेयर किया।
![]() |
Harman-Shasha wedding photos (PC-IG) |
Harman Baweja Wedding Photos/Videos : बॉलीवुड के जाने माने पूर्व अभिनेता हरमन बावेजा (Harman Baweja) ने रविवार 21 मार्च को अपनी मंगेतर साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) से शादी कर ली है। इस शादी समारोह में उनका पूरा परिवार और उनके खास मित्र आशीष चौधरी और आमिर अली भी शामिल थे जो पंजाबी गानों में डांस करते नजर आए।
![]() |
Harman-Shasha wedding photos |
शिल्पा शेट्टी दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं देती हुई अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी की शादी (Harman Baweja Wedding Video) का सबसे पहले यह वीडियो शेयर किया। जिसका कैप्शन देते हुए वह लिखी उम्मीद करती हूं की तुम्हारी जिंदगी की ये नई शुरुआत बेपनाह प्यार, खुशियों और दोस्ती से भरी होगी। मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।
इनके अलावा हरमन- शाशा की शादी के और भी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए।
Harman-Shasha Wedding Photos
Harman-Shasha Wedding Video
0 Comments