Sponsored

हितेशा चंद्रनी पर जोमैटो डिलीवरी मैन कामराज पर हमला और झूठे आरोप लगाने पर मामला दर्ज

Zomato कर्मचारी कामराज (Kamraj) की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु पुलिस ने  इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर हितेशा चंद्राकर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 

hitesha chandranee zomato assualt case
Zomato Assault Case: FIR filed against Hitesha Chandranee

Zomato Assault Caseयह पूरी घटना 9 मार्च की है। हितेशा चंद्रनी (Hitesha Chandranee) ने यह दावा किया था कि  उनका खाना देर से डिलीवर होने के कारण  वह कस्टमर केयर से बात  कर रही थी ,लेकिन उन पर डिलिवरी बॉय ने उन पर हमला किया जिससे उनकी नाक से खून बहने  लगा जिसके बाद हितेश ने इस पूरी घटना का एक वीडियो  बनाकर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था। अगले दिन डिलिवरी बॉय कामराज को गिरफ्तार कर लिया गया था। साथ ही डिलीवरी ब्वॉय कामराज को सस्पेंड भी कर दिया था।

यह भी  देखें: हितेशा चंद्रनी  का पहला IGTV वीडियो

डिलीवरी बॉय कामराज की तरफ से बयान आने के बाद  उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप सभी झूठे हैं। साथ ही डिलीवरी ब्वॉय के साथ बहुत सारे लोग सपोर्ट में आए। जिसमें से बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने भी ट्वीट में ट्वीट करके यह कहा- "Zomato India - PLEASE find and publicly report the truth.. If the gentleman is innocent (and I believe he is), PLEASE help us penalize the woman in question. This is inhuman, shameful, and heartbreaking .. Please let me know how I can help.. #ZomatoDeliveryGuy @zomatoin”.

फिलहाल मामले की तहकीकात करने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हितेशा चंद्रनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने एक जोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।

जोमैटो कर्मचारी कामराज की शिकायत के आधार पर हितेशा चंद्राकर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 


हितेशा चंद्रनी IGTV Video


Post a Comment

0 Comments