Sponsored

दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग: तत्काल एक्शन में आया रेलवे प्रशासन

Fire in Delhi Dehradun Shatabdi Express
Fire Caught in Delhi Dehradun Shatabdi Express(ANI)


 दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आगः दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में भयंकर आग लग गई।  सूत्रों के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस की C-5 बोगी में शार्ट सर्किट  की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि इस दुर्घटना  किसी इंसान की जान को नुकसान नहीं हुआ लेकिन, वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि समय पर भीषण आग पर काबू पा लिया गया।  

वही उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार जी ने बताया कि जिस बोगी में आग लगी है, उसमें सवार सभी  मौजूद  यात्रियों को सुरक्षित  बाहर निकाल लिया गया है।

हरिद्वार के पास कांसारो स्टेशन के पास दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। बहुत ही कम समय के भीतर ट्रेन में काफी ज्यादा आग लग गई थी ,C-5 बॉक्स से आग की लपटें बाहर देख रही थी। इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिस पर लोगों ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। हालांकि आपको बता देगी C-5 बॉक्स में मौजूद यात्री सभी सुरक्षित है।

 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक घटना रात करीब 12 बजे रायवाला और कांसारो  रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। हादसे में यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस कोच में आग लगी थी उसमें कुल 35 यात्री थे। C-5  बॉक्स को ट्रेन से अलग कर दिया गया है, साथ ही यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट करा दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments