Sponsored

Scam 1992 की सफलता के बाद, हंसल मेहता “Scam Season 2” में दिखाएंगे तेलगी स्टांप पेपर फ्रॉड की कहानी

scam 2003 season 2
Scam Season 2 Soon To Be Released With The Story Of Telgi Scam (2003)

Scam 1992: The Harshad Mehta Story की सफलता के बाद, Applause Entertainment और SonyLIV  ने गुरुवार 4 मार्च को बताया कि वह जल्दी Scam सीजन 2 ऑडियंस के लिए लेकर आने वाले हैं।  सीजन 2 में भी हंसल मेहता मुख्य किरदार में नजर आएंगे जिसमे अब्दुल करीम तेलगी द्वारा 2003 स्टांप पेपर घोटाले की कहानी की दिखाई जाएगी ।

हंसल मेहता ने अपने ट्विटर पर यह शेयर किया-

Scam 2003 -द क्यूरियस केस ऑफ़ अब्दुल करीम तेलगी के फ्रॉड को दिखाया है  इसकी कहानी पत्रकार और समाचार रिपोर्टर संजय सिंह द्वारा लिखी गई  किताब "रिपोर्टर की डायरी" से लिया गया है।

Scam Season 2 में कर्नाटक के खानपुर में जन्मे मास्टरमाइंड तेलगी के जीवन की कहानी दर्शाई गई है कि कैसे उसने भारत के कई राज्यों में स्टांप पेपर फ्रॉड को अंजाम दिया जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। 

अनुमान है कि  एस स्टांप पेपर घोटाले की कीमत कथित तौर पर करीब 20,000 करोड़ रुपये की थी। सूत्रों के मुताबिक यह सीरीज अगले साल SonyLIV पर रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर वायरल डांस वीडियो


Scam 1992: The Harshad Mehta Story की कहानी देबाशीष बसु और दलाल की एक किताब The Scam: Who Won, Who Lost, Who Got Away,से ली गई थी। प्रतीक गांधी ने इसमें हर्षद मेहता का पात्र निभाया था जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

अक्टूबर 2020 में इसे सोनी लिव पर इसको स्ट्रीम किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।  और यह 2020 की सबसे पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है।

Post a Comment

0 Comments