Sponsored

विश्व रेडियो दिवस 2023:जानिए इस दिन का विषय, तिथि, महत्त्व, और इतिहास

13 फरवरी को विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला विश्व रेडियो दिवस का उद्देश्य रेडियो के शक्तिशाली माध्यम और सूचना के प्रसार में इसकी हमारे जीवन में इसकी भूमिका को पूर्ण रूप से स्वीकार करना है । 

world-radio-day-13-february-history-theme
World-Radio-Day-13-Feb

रेडियो अपनी सभी विविधता में हमारे लिए एक शक्तिशाली माध्यम रहा है ।रेडियो दुनिया में सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल करने वाला माध्यम है। चूंकि यह एक कम लागत वाला माध्यम है, यह न केवल जन-जन तक  पहुंचाने का एक तरीका है, बल्कि लोगों की आवाजों का प्रतिनिधित्व और सुनने का सशक्त साधन भी है।  पर तेजी से बढ़ते जाने के कारण आज टेक्नोलोजी ने रेडियो को भुला ही दिया है और इसकी जगह स्मार्ट फोन और इंटरनेट ने ले लिया है, पर फिर भी रेडियो के महत्व के बारे में जनता और मीडिया के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

इतिहास (History)

वर्ष 2011 में UNESCO ने अपनी एक सामान्य सम्मेलन  में 13 फरवरी को  को विश्व रेडियो दिवस के रूप में घोषित किया  था, वो इसलिए क्योंकि यह दिन संयुक्त राष्ट्र रेडियो (United Nations Radio) की वर्षगांठ के साथ मेल खाता था, जिसकी स्थापना 13 फरवरी, 1946 को की गई थी । 

विश्व रेडियो दिवस 2021 का मुख्य थीम (World Radio Day 2021 Main Theme)

विश्व रेडियो दिवस 2021 के अवसर पर UNESCO ने सभी रेडियो स्टेशनों को इस आयोजन की 10वीं सालगिरह और रेडियो के 100 से भी अधिक वर्षों से  हमारे जीवन में महत्वपूर्ण अभिनय निभाने के जश्न मनाने के लिए बुलाया है । विश्व रेडियो दिवस 2021 विषय "नई दुनिया, नई रेडियो" के रूप में विषय का उल्लेख है। विश्व रेडियो दिवस 2021 विषय को इस प्रकार तीन मुख्य उप-विषयों में बांटा गया है जोकि इस प्रकार है,


1) विकास (Evolution)
2) नवीनता (Innovation)
3) कनेक्शन (Connection)

विश्व रेडियो दिवस का महत्व (Importance)

  यह वैश्विक स्तर पर सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल करने वाला माध्यम है । रेडियो ने ना ही सिर्फ सूचना या फिर मनोरंजन के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है, परंतु रेडियो के माध्यम से आप तमाम सारे लोगों तक अपनी आवाज या अपना कोई संदेश, अपने विचार भी व्यक्त कर सकते हैं। इसलिए आज भी पूरे विश्व में  13 फरवरी को रेडियो दिवस मनाया जाता है।

#worldradioday2021 #worldradioday

Post a Comment

0 Comments