Sponsored

Vi ने लाँच किया Wi-Fi calling - साथ ही अब मिलेगा रोज 3G डाटा प्रीपेड प्लांस में-जाने पूरी Details

Vodafone-Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किया है। अब से ₹249, ₹399 and ₹599  के रिचार्ज पर कस्टमर को रोज 3GB डाटा दिया जाएगा।

vi-wi-fi-calling-and-double-data
Vi 

पिछले साल 2020 में Vi  ने अपनी वाईफाई कॉलिंग कुछ राज्यों में शुरू करी थी जिनमें से गोवा महाराष्ट्र और कोलकाता थे। फिलहाल  अब Vi  ने अपनी वाईफाई कॉलिंग दिल्ली सर्कल के अंदर भी शुरू कर दी है जिसमें अब यूज़र को कॉल करने के लिए सेल्यूलर नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी वह सिर्फ वाईफाई कनेक्शन की मदद से भी कॉल कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: व्हाट्सप्प के नए पालिसी अपडेट 15 मई तक करे एक्सेप्ट नहीं तो-जाने विस्तार से 

Telecom Talk के एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि Vi  की वाईफाई कॉलिंग अभी सिर्फ कुछ ही मोबाइल डिवाइसेज पर काम करेगी जिनमें से One Plus और Xiaomi के स्मार्टफोन है, फिलहाल Vi  इस पर काम कर रही है और जल्दी बाकी मोबाइल डिवाइस इस पर भी वाईफाई कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

Vi डबल डाटा प्लान्स (Vi Double Data Plans)

बात करें Vi के नए डाटा प्लांस की जिसमें पहले 1.5 GB  डाटा दिया जाता था अब उसमें यूज़र को डबल डाटा दिया जाएगा यानी कि रोज का 3GB डाटा दिया जा रहा है।

  1. ₹249 Plan- इस प्लान के अंतर्गत यूज़र को रोज का 3GB डाटा, 100 SMS अन-लिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी जिसकी वैधता 28 दिन है।
  2.  ₹399 Plan- इस प्लान के अंतर्गत  भी यूज़र को रोज का 3GB डाटा, 100 SMS अन-लिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी जिसकी वैधता 56 दिन है।
  3. ₹599 Plan- इस प्लान के अंतर्गत यूज़र को रोज का 3GB डाटा, 100 SMS अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी जिसकी वैधता 84 दिन है।

Telcom Talk की रिपोर्ट के अनुसार Vi   ने हैदराबाद, बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के कुछ सिलेक्टेड यूजर्स  के लिए  भी डबल डाटा का ऑफर दिया है।

Post a Comment

0 Comments