Shabman Case:आज़ाद भारत में पहली बार किसी महिला को फाँसी की सजा होने वाली है। इस महिला का नाम शबनम है जो यूपी में अमरोहा जिले के बावनखेड़ी की रहने वाली है। राष्ट्रपति से दया याचिका की गुहार लगाने के बाद भी शबनम को कोई मदद नहीं मिली। रामपुर की जेल में कैद शबमन को अब मथुरा ज़िले की जेल में फाँसी की सजा मिलना लगभग तय है।
Shabman case |
शबनम केस
यह घटना UP के अमरोह शहर के पास बावनखेड़ी गांव की है। शबमन नाम की महिला ने अपने ही परिवार के 7 लोगो की गला काट कर हत्या कर दी थी। शबनम के पिता अध्यापक थे परिवार में शबमन के माता-पिता और भाई-बहन सब साथ में रहते थे । शबमन ने अपना कॉलेज पूरा कर लिया था। वह सलीम नाम के लड़के से प्यार करती थी। शबमन के परिवार वाले इस रिश्ते का हमेशा से ही विरोध करते आये थे।
तभी 14 अप्रैल 2008 की रात को शबमन और उसके प्रेमी सलीम ने मिलकर अपने परिवार के 7 सदस्यों (माता-पिता, भाई-बहन और भतीजे ) की हत्या कर दी । यह मंज़र इतना खौफनाक था की आज भी शबमन के घर में खून के दाग मौजूद है । गॉव के लोग आज भी अपने किसी के बच्चे के नाम शबमन नाम रखने से कतराते है।
0 Comments