दिल्ली के एक अस्पताल में घायल रिंकू शर्मा की मौत |
गुरुवार को पुलिस ने बताया कि बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक जन्मदिन की पार्टी में झगड़े के बाद दिल्ली के एक 25 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चार लोगों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी ।
On 10.2.21 eve,a scuffle ensued during a birthday party in the area of Mangolpuri,following which Victim Rinku Sharma got injured in stabbing, who later succumbed to injury during treatment.A case under relevant sections was registered & all 04 accused were arrested@DelhiPolice
— @DCPOUTERDELHI (@dcpouter) February 12, 2021
रिंकू शर्मा के रूप में पहचाने जाने वाले इस शख्स की बुधवार रात एक बर्थडे पार्टी में चार लोगों के साथ बहस हो गई । उन्होंने कहा, बाद में चारों आरोपी पीड़िता के घर गए और उस पर चाकू से वार किया ।
पुलिस ने कहा कि चारों आरोपियों-जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पीड़िता और आरोपी दोनों के भोजनालय के कारोबार को लेकर बहस हुई थी जिसे नुकसान उठाने के बाद बंद करना पड़ा था, पुलिस ने कहा कि इन तथ्यों का सत्यापन किया जा रहा है ।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात जब पीड़िता और आरोपी दोनों लोग बर्थडे पार्टी में शामिल हो रहे थे, तभी रोहिणी में उनके food joint को लेकर उनके बीच बहस छिड़ गई। दोनों के बीच में हाथापाई हुई और उसके बाद दोनों एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी देने लगे।
बाद में चारों लोग रिंकू शर्मा के घर पहुंच गए, जहां वह अपने बड़े भाई के साथ पहले से ही लाठी-डंडे लेकर बाहर खड़े हुए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, दोनों पक्षों के बीच फिर से लड़ाई छिड़ गई इस दौरान आरोपी ने रिंकू शर्मा पर वार किया और मौके से फरार हो गए ।
उन्होंने कहा, इसके बाद पीड़िता को पास के अस्पताल ले जाया गया पर उनको बचाया न जा सका और उनकी मौत हो गयी ।
0 Comments