Sponsored

सोशल मीडिया का नया ट्रेंड “पारी हो रही है” जानिए कैसे एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया क्रिएटर बनी फेमस

 Dananeer Mubin Pawri Ho Rahi Hai Viral Video: आपने सोशल मीडिया पर पावरी हो रही है वाला  वायरल वीडियो तो ज़रूर देखा ही होगा। पाकिस्तानी सोशल मीडिया क्रिएटर Dananeer ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया था जिसका नाम था पावरी हो रही है,  रातों-रात यह वीडियो वायरल हो गया जिससे कि Dananeer काफी फेमस हो रही है, और इंस्टाग्राम पर उनके फॉरवर्ड भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।


 ना सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि भारत और अन्य देशों में भी यह वायरल वीडियो खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है और लोग तरह-तरह की अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं । वीडियो वायरल होने के बाद Dananeer ने अपने सभी फैंस,फॉलोअर्स और यशराज मुखाते को शुक्रिया भी किया। 

 यह वीडियो वायरल तब हुई जब इंडियन यूट्यूब क्रिएटर/ म्यूजिशियंस यशराज मुखाते ने इस वीडियो पर अपना म्यूजिक बीट्स डालकर इस वीडियो को और भी मनोरंजक बना दिया, यूट्यूब पर यह वीडियो ट्रेंड करने लगा और फिर लोगों ने तरह-तरह के अपने क्रिएटिविटी  दिखाने लगे। 


यहां तक कि बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे कि Swiggy, Zomato, Oyo ,Dominos, Netflix भी अपनी मार्केटिंग के लिए इस वायरल वीडियो का प्रयोग करने लगे ,और काफी क्रिएटिव memes बनाकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे । 



Tags #DananeerMubin #pawrihorahihai #PawriHoRahiHaiViralVideo

Post a Comment

0 Comments