हाल ही में महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड-19 के मरीज़ों की संख्या को लेकर चिंता का विषय बन गया है ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को तत्काल बैठक बुलाई।
फरवरी के महीने में अचानक से बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देख कर ऐसा लगता है कि शायद महाराष्ट्र के कुछ शहरों में फिर से लॉकडाउन लगने की संभावना हो सकती है। इनमें से प्रमुख तीन शहर -अमरावती, यवतमाल, और अकोला हो सकते हैं , क्योंकि अभी तक 500 से भी ज्यादा कोविड-19 के मामले अकोला से दर्ज किए गए, और जबकि पिछले 3 दिनों में 1400 मामले अमरावती से दर्ज हुए हैं ।
महाराष्ट्र में बुधवार को 4,787 नए COVID-19 मामलों दर्ज किए गए, जो कि अभी तक इस साल अभी तक के सबसे ज्यादा मामले है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 की केस बढ़ने का मुख्य कारण पंचायत चुनाव और अचानक से भीड़ का बढ़ जाना बताया जा रहा है।
हालातों को अभी से काबू करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अमरावती, यवतमाल और अकोला के प्रशासनों के साथ बैठक की और बताया कि जल्दी वे इन हालातों को काबू करने के लिए ठोस कदम लेंगे ।
फिलहाल बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर सरकार द्वारा अनिवार्य दिशा-निर्देशों का पालन करें , या एक नए लॉकडाउन के लिए फिर से तैयार रहे ।
0 Comments