Sponsored

Tool Kit Case- Disha Ravi देश की छवि खराब करने का बड़ा आरोप | बेल या जेल ?

Disha Ravi  की याचिका पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई हो रही है, कोर्ट में सरकारी वकील ने जमानत का विरोध किया है ।

disha-ravi-bail-hearing-news
Disha Ravi



कोर्ट में सरकारी वकील ने ज़मानत अर्ज़ी का विरोध किया है। दिल्ली पुलिस के द्वारा जज को दिशा रवि की गिरफ़्तारी की वजह बताते हुए उन्होंने Tool kit मामले के बारे में भी बताया। दिशा रवि पर देश की छवि को ख़राब करने का आरोप है। फिलहाल दिल्ली पटिआला कोर्ट में दिशा रवि की सुनवाई जारी है।


दिल्ली पटियाला कोर्ट में सरकारी वकील और दिल्ली पुलिस ने क्या कहा ?


सरकारी वकील ने कहां की दिशा रवि सह-आरोपी के साथ बैठा कर पूछताझ करनी है, आरोपी शांतनु को 22 February के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है और दिशा रवि को ३ दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


जज द्वारा दिशा को गिरफ्तार करने की वजह पूछने पर दिल्ली पुलिस ने कहा है की मो धालीवाल की तरफ से सोशल मीडिया पर खालिस्तान समर्थक एक पेज बनाया गया, PJF ने किसानों के आंदोलन का इस्तेमाल किया और देश भारत की छवि ख़राब करने की नाकाम कोशिश करी। 11 ,17 , और 18 जनुअरी को एक zoom मीटिंग की गयी थी, जिस में धालीवाल समेत और भी बहुत सरे लोग शामिल थे।और #askindiawhy से कैंपेन चलाया गया था।


आगे और जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा की कुछ इमेल्स को डिलीट भी किया गया, 26 जनुअरी को पर्चे भी तैयार किये गए थे,दिल्ली पुलिस के जवानों से निपटने की भी पहले से ही तैयारी की गयी थी, इंडिया गेट पर झंडा लगाने के लिए SFJ ने बड़ा इनाम भी रखा हुआ था। 


आगे उन्होंने बताया की निकिता जैकब के घर से काफी सामग्री भी ज़ब्त की गयी है,और आगे जांच में निकिता ने साथ भी नहीं दिया ।


ग्रेटा थुनबेर्ग के साथ व्हाट्सप्प चाट को भी डिलीट कर दिया गया था और भी बहुत सरे सबूतों को मिटाया गया है ।


यह सारी जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि की जमानत का विरोध करने का मुख्य कारण बताया है ।


Tags  #disharavi #disharavibailhearing #disharavinews

Post a Comment

0 Comments