CTET Answer Key 2021 : CBSE ने आज CTET (Central Teachers Eligibility Test) Answer Key 2021 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया है।
सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने 31 जनवरी 2021 को CTET की परीक्षा दी थी उनके OMR Answer Sheet की स्कैंड कॉपी ctet.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई है ।
सभी उम्मीदवार जिन्होंने यह परीक्षा 31 जनवरी 2021 को दिया था वे अपनी OMR answer sheet को डायरेक्ट CTET की official वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड और check के साथ-साथ अपत्तियां भी उठा सकते हैं ,आपको बता दें कि हर एक ऑब्जेक्शन raise करने का आपको हजारों पर देना होगा ।
CTET Answer Key 2021 डाउनलोड और check करने के लिए यहां क्लिक करें-
ऐसे करें CTET answer key 2021 को check और download (How to check and download CTET Answer Key 2021)
CTET-answer-key-2021 |
अब आपको पहले वाले लिंक पर क्लिक करना है ,और वहां पर आपको डाउनलोड और Answer key का ऑप्शन मिल जाएगा।जहां से आप अपना OMR sheet (PDF Format) को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
How to raise objections for your CTET answer sheet 2021
5) अब CTET answer key 2021 खुल जाएगी।
6) Raise objections against the answer key पर क्लिक करें ।
7) इसके बाद आपको Payment Method पर रीलोड किया जाएगा जहां पर आप को हर एक ऑब्जेक्शन का हजार रुपए जमा करना होगा ।
8) इसके बाद सबमिटऑब्जेक्शन (submit Objection) पर क्लिक करें ।
Tags: #CTETanswerkey2021 #ctetanswerkeydirectlink #ctet.nic.inanswerkey2021
0 Comments