Sponsored

यूपी की मान्या सिंह- कैसे एक ऑटो ड्राइवर की बेटी बनीं मिस इंडिया रनर-अप 2020- Inspirational Story

Manya Singh Miss India Runner-Up 2020 : मुंबई की मान्या सिंह VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 रनर-अप और अपनी जिंदगी में कठिनाइयों का सामना करके जीत हासिल करने की वजह से आज वह एक इंटरनेट  सेंसेशन बन गई है, और बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा का पात्र। 

Manya-Singh-miss-india-runner-up-2020
Manya Singh (@manyasingh993)


12 फरवरी को मान्या सिंह को  VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का ताज पहनाया गया था। इस समारोह के अभिनंदन के लिए वह अपने पिता के ऑटो रिक्शा पर पहुंची।

मान्या सिंह (Manya Singh) के जीवन के सफर की बात करें तो अपने जीवन में बहुत सारी परेशानियों का सामना करने के बाद आज उन्हें इस मुकाम पर सफलता मिली है और  वह बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा का पात्र बन गई है। 

Outlook के साथ इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया कि -"मेरे जीवन की कहानी भी एक आम कहानी है मेरे पिता एक ऑटो ड्राइवर है, पर फिर भी मुझे अच्छे स्कूल में पढ़ाया गया। अपने जीवन में बहुत परिश्रम करने के बाद भी मैने  अपने परिवार से सीखा कि कैसे हमेशा खुश रहना चाहिए" उन्होंने बताया कि जिंदगी में बहुत कठिनाइयाँ आई थी पर में उन कठिनाइयों  से कभी हार ना मानी और मेहनत करके आज इस मुकाम पर पहुंची हूं।

मान्या ने कहा "मैं 15 साल की थी जब मैंने पहली बार मिस इंडिया प्रतियोगिता देखी थी । और तभी से मैंने उस दिन अपने मन में यह ठान लिया था कि मेरे को भी इस प्रतियोगिता में जीतना है।”

मान्या (Manya) ने बताया कि हमेशा से ही उनके माता-पिता काफी सपोर्टिव रहे हैं, अपने कॉलेज के समय उन्होंने बहुत सारे ऑडिशन दिए थे पर हमेशा उन्हें निराशा ही मिली। लेकिन निरंतर प्रयास करने के बाद दिसंबर 2020  मैं उन्होंने फिर से बहुत सारे ऑडिशंस दिए और 2 महीने बाद उन्हें VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 रनर-अप का खिताब    मिला।

Official Humans Of Bombay  में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर मान्या सिंह की फोटो पोस्ट की थी जिसने खूब सारे लाइक और कमेंट हासिल करें,6 घंटे में ही इस पोस्ट में डेढ़ लाख से ऊपर लाइक आ गए और यह इंटरनेट पर वायरल भी हो गया था।  इस पोस्ट के कैप्शन में मान्या सिंह के जीवन के सफर के बारे में बहुत कुछ बताया गया है, कि कैसे उन्होंने 14 साल की उम्र में अपना गांव छोड़कर मुंबई के सफर के लिए रवाना हो गई थी उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि यह रास्ता उन्हें कहा तक लेकर जाएगा पर उन्होंने अपने पर और अपने सपनों पर विश्वास रखा और मेहनत  करी।


#manyasingh #missindiamanyasingh #manyasingh #BeautyPageants #VLCCFeminaMissIndia2020 

Post a Comment

0 Comments