Sponsored

IB ACIO 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट जारी- MHA Official direct link

IB ACIO 2021: IB ACIO 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब मॉक टेस्ट की मदद से पेपर पैटर्न को समझ सकते हैं।

गृह मंत्रालय (MHA) ने आज इंटेलिजेंस ब्यूरो के असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2/एग्जीक्यूटिव (IB ACIO) की भर्ती  की परीक्षा के लिए IB ACIO मॉक टेस्ट लिंक जारी कर दिया है। जिस की मदद से अभ्यर्थी अब पेपर पैटर्न को अच्छे से समझने के लिए मॉक टेस्ट की सहायता ले सकते हैं।

IB ACIO Mock test के डायरेक्ट official लिंक पर पहुंचने के लिए यहां पर क्लिक करें--

IB ACIO 2021 admit card डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें :-

1) सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक पर क्लिक करते हैं जिससे कि आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट  के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

2) लॉग इन करने के लिए अपना user ID और पासवर्ड डालें ।

IB-ACIO-2021-mock-test-admit-card
IB ACIO 2021admit card

3) स्क्रीन पर आपको आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा जिसमें आपका exam date, exam city,और exam का समय मौजूद होगा ।

4) डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड या फिर प्रिंट (CTRL+P) करके अपने पास हार्ड कॉपी में भी रख सकते हैं।

IB ACIO 2021  टियर-1 की परीक्षा फरवरी 2021 की दूसरी छमाही में आयोजित की जाएगी।टियर-1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार टियर-2 परीक्षा के लिए योग्य होंगे ।और इसी तरह टियर-2 परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा और गृह मंत्रालय की official website पर फाइनल मेरिट लिस्ट को अपडेट कर दिया जायेगा। 

IB ACIO 2021 Exam: Paper Pattern

IB-ACIO-2021-Exam-Paper-Pattern
IB ACIO 2021 Exam: Paper Pattern


IB ACIO 2021 Marking

अभ्यर्थियों को 1 घंटे के समय में 100 प्रश्न पूरे करने पड़ेंगे। प्रत्येक सही उत्तर में 1अंक और गलत उत्तर में -0.25 अंकों की नकारात्मक अंकन मिलेगा। 

Tags: #ibadmitcard2021 #ibadmitcard2021downloadlink #ibadmitcardmarkingscheme #ibadmitcard2021mocktest #ibadmitcard2021paperpattern

Post a Comment

0 Comments