संदीप नाहर की मौत की असली वजह हालांकि अभी सामने तो नहीं आई है, पर संदीप नाहर की पत्नी कंचन और उनके सास ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर दिया गया है।
Sandeep Nahar with his wife Kanchan (PC-Instagram) |
संदीप नाहर की मृत्यु 15 फरवरी को हुई थी, यह घटना से पहले उन्होंने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट और एक 9 मिनट का वीडियो पोस्ट किया था ( जिसको बाद में हटा दिया गया)। संदीप नाहर की मृत्यु की खबर कंचन को बाद में पता चली जब उनके ससुर ने फेसबुक पर उनका पोस्टर वीडियो देखा।
इस खबर को सुनकर संदीप नाहर की पत्नी कंचन ने जब उनका कमरा खोला तो वह सीलिंग फैन से लटके हुए नजर आए थे, उनकी पत्नी और उनके दोस्त उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए पर वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- संदीप नाहर की आत्महत्या से पहले फेसबुक पर वायरल हुआ पोस्ट और वीडियो
एक रिपोर्ट के अनुसार संदीप नाहर के भाई मनीष नाहर ने बताया कि इन इन दोनों की शादी के बाद काफी बहस होती थी, पुलिस से पूछताछ के वक्त उनकी पत्नी कंचन का यह कहना था कि यह काफी शराब पीकर बेहोश रहते थे। लेकिन मुंबई पुलिस इस पूरी घटना को समझाने में लगी हुई है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि इस घटना को मद्देनजर रखते हुए उनकी पत्नी और उनके साथ ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
संदीप नाहर ने अपनी पोस्ट में बताया था कि वह अपनी जिंदगी से नाखुश है और उनके घर वाले भी उनको नहीं समझ पा रहे हैं उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी गर्म स्वभाव की है। हर दिन के क्लेश से आपको यह सब कुछ खत्म करना चाहते हैं।
0 Comments