Sponsored

Uttarakhand Glacial Outburst : राहत बचाव का कार्य जारी ,क़रीब 150 शव बरामद, 14 लोग घायल

 Uttarakhand Glacial Outburst: चमोली में स्तिथ टोपोवन डैम टनल  से 16 लोगों को अभी तक सुरक्षित निकाला गया है ।

Uttarakhand glacial outburst
Uttarakhand glacial outburst (PC Hindustan Times)


 Uttarakhand Glacial Outburst Live Updates: रविवार को उत्तराखंड के चमोली ज़िले में नंदा देवी ग्लेशियर का अचानक से एक हिस्सा टूट जाने के कारण ऋषिगंगा घाटी में बहुत ही खतरनाक बाढ़ ने दस्तक दी। चमोली के जोशीमठ टनल में फसे हुए लोगो को वहां से बहार सुरक्षित बहार निकाल ने का कार्य ज़ारी है।

यहाँ कल 30-40 कर्मी फसे हुए hen जबकि 150-155 लोग अभी भी लापता है । देहरादून ITPB के सेक्टर DGI अरुण कुमार ने बताया की टनल को 70-80 मीटर तक खोल दिया गया है। चमोली पुलिस मुताबिक टनल  में से हुए लोगो के लिए राहत बचाव का कार्य जारी है। आर्मी मेडिकल टीम के major एकजोत सिंह ने बताया की अभी तक 12 लोगो को सुरक्षित बाहर निकला गया है उन्होंने बताया  की उन सभी लोगो को मेडिकल AID दिया गया है।

अब तक 15 लोगो को रेस्क्यू किया गया है और 14 शव बरामद किये गए हैं । DGP अशोक कुमार ने बताया की यह ग्लेशियर के टूटने से रैंडी पावर प्रोजेक्ट पूरा तहस नहस हो गया और साथ ही तपोवन पर भी बहुत नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया की  पहले प्रोजेक्ट से 30-32 लोग लापता हैं और दूसरे प्रोजेक्ट से 121 लोगो के लापता होने की खबर है।

फिलहाल आपको बता दे की JCB की मदत से मालवा को हटाने का कार्य जारी है।

साथ ही साथ उत्तराखंड सरकार ने इस आपदा के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिया है 1070 या फिर 9557444486 इन दोनों हेल्पलाइन नंबर पर आप बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की या फिर आस पास जो भी लोग फसे हुए है उनकी मदद के लिए आप इन दो दिए हुए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।

Post a Comment

0 Comments